November 21, 2024

राज्य आयोग की कार्य शैली पर सूचना कार्यकर्ताओ ने जताई चिंता।

सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सहायता शिविर आयोजित।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में 183 वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया साथ ही उपभोक्ताओं, महिलाओं, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, शिक्षकों की सहायतार्थ विधिक सहायता शिविर भी आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ….”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक व व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवम् उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के प्रावधानों से परिचित कराएं जानें के साथ ही सूचना के अधिकार के लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए। आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का भी निवारण किया गया। साथ ही माह में दो बार आयोजित होने वाले विधिक सहायता शिविर से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की सहभागिता पर भी बल दिया गया।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि देश आजादी के पचहत्तर वर्ष पूर्ण होने की खुशी में महोत्सव मना रहा है , और वहीं नागरिकों को प्राप्त सर्वाधिक महत्वपूर्ण कानूनों को निष्प्रभावी करने का कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद के पचहत्तर सूचना व सामाजिक कार्यकर्ता शहीद पार्क से गांधी उद्यान तक हाथों में तिरंगा लेकर मार्च निकालेगे। सूचना कानून तथा जनहित गारंटी कानून/सिटीजन चार्टर को निष्प्रभावी बनाने वाले तत्वों की सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना करेंगे गांधी उद्यान स्थित राष्ट्र पिता की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजाराम….”” का कीर्तन करेंगे तथा लोकोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाए जानें की मांग को लेकर पोर्टल एप, ईमेल ट्विटर आदि के माध्यम से देश के शीर्ष नेतृत्व को मांग पत्र प्रेषित करेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, एम एल गुप्ता , रामगोपाल, अखिलेश सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, महेश चंद्र, असद अहमद, आर्येंद्र पाल सिंह, सौरभ सिंह, वीरपाल आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *