*ध्वजस्तंभ में राखी बांधकर राष्ट्ररक्षा का लिया संकल्प*
*पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम*
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 अगस्त तक चलने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन प्रातः राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ध्वजस्तंभ में राखी बाँध कर राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया गया।इसी दिन एनएसएस द्वारा पौधारोपण एवं हर घर तिरंगा थीम पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें अंशिका सोलंकी प्रथम विजेता बनी।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद एनएसएस द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं एवं शिक्षकों ने ध्वजस्तंभ पर राखी बांधकर राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया।एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने रक्षाबन्धन के शुभमुहूर्त में राष्ट्ररक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश के सभी बौद्धिक युवा यदि राष्ट्र प्रथम शेष द्वितीय की नीति को जीवन जीने का मूलाधार बना लें तो निश्चित रूप से भारत परम वैभव के शिखर पर पुनर्स्थापित हो जाएगा। ध्वजस्तंभ पर राखी बांधने के बाद एनएसएस स्वयंसेवियों एवं शिक्षकों ने पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की अंशिका सोलंकी को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर के सत्यम दीक्षित रहे। तीसरा स्थान सँयुक्त रूप से बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अंशिका सिंह व राम्या त्रिपाठी एवं बीएससी द्वितीय वर्ष के रितेश कुमार को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ दिलीप कुमार वर्मा एवं डॉ सरिता यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ संजीव राठौर,डॉ शशिप्रभा,डॉ हुकुम सिंह, संजीव शाक्य,एकता सक्सेना, गोविन्द शर्मा, राजीव पाली, दीक्षा सक्सेना आदि उपस्थित थे।