बदायूं – ग्रामीणों ने राशन कोटेदार के विरूद्ध घटतौली,गुंडई एवं अभद्र व्यवहार को लेकर पंद्रह परिवारों ने शपथ पत्र लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र 07 जून 2022 को जिलाधिकारी बदायूं को सौंप कार्यवाही की मांग की थी, ग्रामीणों का आरोप है कि महीनों बीत गये अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पूरा मामला उझानी क्षेत्र के गाँव फुलासी का है आरोप है कि यहाँ की कोटेदार ममता देवी हैं ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार पति सत्यवीर दबंग व्यक्ति है गरीबों से अंगूठा लगवाके के राशन देते वक्त घटतौली करता है, यदि घटतौली का विरोध कार्ड धारक करता है, तो कोटेदार पति कार्ड धारकों को गंदी गंदी गालियां देता है और राशन नहीं दे कर कार्ड धारकों को खाली हाथ भगा देता है, इससे तंग आकर ग्रामीणों ने डीएम बदायूं से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि महीनों बीत गये कोई कार्यवाही नहीं हुई है, आर्थिक सांठगांठ कर कोटेदार का साथ दिया जा रहा है।
अब सबाल इस बात का है कि सादा कागज़, ऑनलाइन संदर्भों पर,संज्ञान लेना अधिकारियों ने छोड़ ही दिया है लेकिन शपथ पत्रों पर भी शक्ति से कार्यवाही नहीं करना भी चिंता का विषय एवं अधिनियमों का उल्लंघन है। शिकायत करने वालों में कल्यान सिंह, सरोजा देवी, गुलकंद सिंह, लज्जा , कप्तान सिंह, रेनू कुमारी, सरवती, मान सिंह, रीना कुमारी, दरियाय सिंह, कुसुमा देवी, राजपाल सिंह, त्रिभवन, श्रीपाल, सन्तपाल आदि।