आज दिनांक 05/10/2024 गिंदो देवी महिला विद्यालय बदायूं में प्राचार्या प्रोफेसर कैप्टन) इंदु शर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर रैली निकाली गई और छात्राओं द्वारा नारे लगाये गये “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” एवं “आपका भविष्य कृपया रखे हेलमेट साथ” जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना ,नेशनल कैडेट कोर, रेजर्स की छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य मार्ग से नवादा तक मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली एवं दो पहिया, चार पहिया वाहन रोक कर उन्हें सड़क सुरक्षा के विषय में बताया। दो पहिया वाहन चालकों को जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें हेलमेट ना पहनने के नुकसानों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या महोदया डॉ इंदु शर्मा ने बताया कि सड़क पर प्रत्येक वाहन को टकराव और दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपस में उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए।
सड़क का उपयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मार्गदर्शक चिन्ह के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई अधिकारी डॉ अनीता सिंह व द्वितीय इकाई अधिकारी डॉ प्रीति वर्मा , एनसीसी व रेंजर्स प्रभारी डॉ श्रद्धा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया।