बिजयनगर (ब्यावर) में संस्कृत भारती का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग रविवार को सांयकाल सम्पन्न हुआ
उदयपुर से मंगल जैन व कुलदीप जोशी ने भाग लिया
बिजयनगर (ब्यावर) के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में संस्कृत भारती राजस्थान क्षेत्र का पत्राचार द्वारा संस्कृत शिक्षण एवं बाल केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग रविवार को सांयकाल में संपन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग में उदयपुर महानगर के संस्कृत पत्राचार पाठ्यक्रम प्रमुख मंगल कुमार जैन व जनपद सह संयोजक कुलदीप जोशी ने सहभागिता की।
उदयपुर महानगर पत्राचार प्रमुख जैन ने बताया कि अभ्यास वर्ग में राजस्थान क्षेत्र के प्रांत,जनपद विकास खंड, ग्राम नगर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं का अखिल भारतीय ‘पत्राचार द्वारा संस्कृत पाठ योजना’ प्रमुख माननीय हुलासचंद्र व क्षेत्र शिक्षण प्रमुख राजेन्द्र कुमार शर्मा ने विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन किया।
अभ्यास वर्ग में आम जन को पत्राचार द्वारा सामान्य संस्कृत भाषा का शिक्षण कराने के लिए योजना बनाकर सक्रियता से कार्य करते हुए संस्कृत भारती से जोड़ने का आह्वान किया गया। प्रान्त मंत्री डॉ परमानन्द शर्मा ने बताया कि छ:-छ:माह के चार पाठ्यक्रमों द्वारा शिक्षकों विद्यार्थियों, व्यापारियों, ग्रहणियों सहित सभी संस्कृत अनुरागियों को संस्कृत भाषा की जानकारी देकर संस्कृति व संस्कार निर्माण की ओर अग्रसर किया जा सकता है।