–राजसमंद में आयोजित होगा राष्ट्रीय बाल साहित्य समागम
-बाल साहित्यकार मंगल कुमार जैन व बाल कवयित्री पाखी जैन को मिला आमंत्रण
-15 राज्यों से चुनिंदा 100 बाल साहित्य रचनाकार शामिल होंगे।
उदयपुर ,राजस्थान।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित मासिक बाल पत्रिका ‘बच्चों का देश’ के रजत जयंती समारोह के तहत तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल साहित्य समागम राजसमंद (राजस्थान) में 16 अगस्त से 18 अगस्त,2024 तक आयोजित हो रहा है।
बाल पत्रिका “बच्चों का देश” के सह संपादक प्रकाश तांतेड़ ने बताया कि इस बाल साहित्य समागम में गांव कुण,उदयपुर के वरिष्ठ बाल-साहित्यकार रा.उ.मा.वि. गुपड़ी के वरिष्ठ अध्यापक मंगल कुमार जैन व कक्षा 7 की छात्रा बाल कवयित्री पाखी जैन को भी आमंत्रित किया गया है, जो तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल साहित्यकार संगम में विविध गतिविधियों में सहभागिता कर बाल साहित्य के संबंध में अपने विचार रखेंगे।
बच्चों का देश पत्रिका के संपादक संचय जैन ने बताया कि इस समागम में देश के 15 राज्यों से चुनिंदा 100 बाल साहित्य रचनाकार शामिल होंगे। बाल साहित्यकार मंगल कुमार जैन ने बताया कि यह बाल साहित्य समागम संयुक्त राष्ट्र संघ के वैश्विक संवाद विभाग से सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी (अणुविभा) के राजसमंद (राजस्थान) स्थित मुख्यालय ‘चिल्ड्रंस पीस पैलेस’ में आयोजित किया जाएगा।
समागम के द्वितीय दिन ‘बाल साहित्य संवाद’ में देश के 15 राज्यों से समागत 100 साहित्यकार 30 विद्यालयों के 5000 से अधिक बच्चों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसका उद्देश्य है कि बच्चे साहित्य की विभिन्न विधाओं से परिचित हों, साहित्य सृजन के प्रति उनके मन में रुचि जागे और इसी के साथ-साथ साहित्यकार साथी भी बच्चों की उनसे क्या अपेक्षाएँ हैं, इसे भलीभाँति जान व समझ सकेंगे।