November 22, 2024

महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारियां पूर्ण।

नौ मई को भव्यता के साथ आयोजित होगा जयंती समारोह।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह ने बताया कि नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह का मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौक पर माल्यार्पण किया जाएगा तत्पश्चात स्काउट भवन में मंचीय कार्यक्रम क्षत्रिय कृषक सभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” , पूर्व पशुपालन निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ ए के जादौन उपस्थित रहेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत उसावां प्रियंका चौहान, ब्लाक प्रमुख वजीरगंज गुड्डी देवी, ब्लाक प्रमुख उसावां ममता सिंह की उपस्थिति रहेगी । मुख्य वक्ता के रूप में महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट रहेंगे। संगठन के प्रदेश व मंडल के पदाधिकारियों की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेंगी।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि सदैव की भांति इस वर्ष भी भामाशाह सम्मान व हाकिम खां सूरी सम्मान प्रदान किए जायेगे। साथ ही प्रतिभाशाली छात्रों एवं समाज हित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ और विशिष्ट महानुभवों को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम मलिकपुर व ग्राम लउआ के प्रधानों द्वारा अपने गांवों में महाराणा प्रताप पार्क बनाए जाने के कारण सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे, ख्याति लब्ध कवियों द्वारा काव्यपाठ भी किया जाएगा।

जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह २०२४ मे सर्वसमाज की सहभागिता रहेगी। गत वर्ष जनपद में तीन सौ से अधिक स्थानों पर महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे इस वर्ष जनपद में पांच सौ से अधिक स्थानों पर सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य है। संगठन के पदाधिकारी समारोह को भव्य बनाने हेतु निरन्तर प्रयास कर रहे हैं, पूरे जनपद में आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *