गिंदो देवी महिला महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या डॉक्टर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में वार्षिक क्रीडा समारोह 21 मार्च 2024 को संपन्न हुआ। क्रीड़ा समारोह के मुख्य अतिथि शारीरिक विभाग से डॉक्टर विशाल प्रिंस दीक्षित रहें। समारोह के द्वितीय दिन होने वाले खेलकूद कार्यक्रमों में 100 मीटर रेस जिसमें रीना कुमारी प्रथम, काजल राठौर द्वितीय एवं सानिया तृतीया स्थान पर रही। रिले रेस में तुलसी, शालिनी, रीना एवं अर्चना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जैवलिन थ्रो में काजल को प्रथम स्थान शिवानी उपाध्याय को द्वितीय स्थान और रानू सिंह राठौड़ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉर्टपट में तुलसी प्रथम, काजल द्वितीय एवं शालिनी सिंह तृतीय स्थान पर रही । निर्णायक मंडल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से तुलसी को वर्ष 2023-24 का चैंपियन चुना गया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना से खेलते हुए स्वयं को अनुशासित रखता महत्वपूर्ण है क्योंकि खेल नियमों पर आधारित होता है। प्राचार्या महोदया को कहा खेलकूद मानसिक भावना के साथ सामाजिक कौशल का विकास है।
उप प्राचार्या प्रोफेसर इंदु शर्मा ने बताया शारीरिक विकास और गतिक कौशलों का अर्जन शरीर के अवयवों की परिपक्वता और कौशलों के अभ्यास के लिए खिलाड़ियों के प्राप्त अवसरों पर निर्भर करता है। शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सोनी मौर्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रद्धा श्री यादव ने वार्षिक क्रीडा उत्सव के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की अन्य शिक्षिकाएं डॉ शुभी,डॉ अनीता, डॉ पूनम , डॉ निशा,डॉ इति एवं डॉ अवनिशा उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ उमा सिंह गौर द्वारा कुशल एवं सुचारू रूप से किया गया।