बदायूँः 15 मार्च। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे मुख्य विकास अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी, डी०डी०एम० नाबार्ड तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक डॉ रीकेश रंजन के द्वारा किया गया । जिसमे एलडीएम ने डीएम के समक्ष जिले की वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2024-25 को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया ओर बताया की वर्ष 2023-24 के लक्ष्यो के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंको को ऋण देने हेतु लगभग 14.33 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये 6021.97 करोड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका सदन मे उपस्थित सभी बैंको के जिला समन्वयको द्वारा समर्थन किया। इसी क्रम जिलाधिकारी द्वारा जिले की वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2024-25 के लक्ष्यो को अनुमोदित कर दिया गया ।
एलडीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , एमवाईएसवाई एवं ओडीओपी की प्रगति से अध्यक्ष को अवगत कराया इस पर अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त करते हुये बचे हुये लंबित ऋण पत्रवलियों को इस सप्ताह निस्तारित कर लक्ष्यो की प्राप्ति करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक मे सभी जिला समन्वयको को निर्वाचन से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों से अवगत कराया कि अधिसूचना जारी होने के बाद सभी बैंक जिले मे कैश का आवागमन हेतु पोर्टल के माध्यम से करें ताकि जिले मे उड़न दस्ता द्वारा जांच के समय अनावश्यक रौका ना जाये। इसके साथ ही सभी बैंकर्ष को निर्देश दिये कि लोकसभा हेतु प्रत्याशी का नया खाता खोला जाएगा प्रत्याशी को बैंक मे खाता खोलते समय प्राथमिकता के आधार पर खाता खोला जाए। इसके अलावा बैंको मे कोई भी संधिग्ध लेनदेन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को देना है।
—-