अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आज दूसरे दिन महिला स्वास्थ्य, शिक्षा और विधिक अधिकार विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र व आई० क्यूँ० ए०सी० कॉर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं निर्देशन में आज दूसरे दिन महिला स्वास्थ्य, शिक्षा और विधिक अधिकार विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अपर जिला जज सारिका गोयल के मुख्य आतिथ्य में व यूनिसेफ से अमरेन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग से छवि वैश्य के संयुक्त विशिष्ट आतिथ्य में व प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सारिका गोयल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही है, बल्कि हर क्षेत्र में सफलता के झंडे भी गाड़ रही हैं।
विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बालश्रम जैसी समस्याओं के प्रति जागरूक किया। छवि वैश्य ने बताया कि सरकार समय-समय पर महिलाओं और बेटियों के समग्र विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाती रही है। कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन कर रही कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जहां महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज न कराई हो क्योंकि जिस देश की नारी सशक्त, जागृत एवं शिक्षित होती हैं वह देश संसार में सबसे उन्नत माना जाता है।
डॉ इति अधिकारी ने कहा आज भी दुनिया में कई हिस्से ऐसे है, जहां महिलाओं को समानता का अधिकार उपलब्ध नहीं है, वहीं स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाए आज भी पिछड़ी हुई है। डॉ शिल्पी तोमर ने कहा कि जिस औरत को नहीं देता समाज स्थान, वही औरत हैं इस समाज का आधार। डॉ उमा सिंह गौर ने कहा कि औरत ही समाज की वास्तविक शिल्पकार हैं। डॉ शिखा पाण्डेय, डॉ शिल्पी शर्मा,डॉ अवनिशा वर्मा, डॉ श्रद्धा, डॉ पूनम, डॉ शालू, डॉ वंदना वर्मा, डॉ प्रीती वर्मा, आदि सभी शिक्षिकाओं ने अपने विचारों को साझा किया।
छात्राओं में अनुष्का वर्मा, अपूर्वा, अनुराधा, अर्चना भारती, प्रियंका साहू, निष्ठा, अक्षिता, ब्यूटी पटेल, वैष्णवी आदि छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल, विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ श्रद्धा ,डॉ शिखा व छात्रा सीते को सम्मानित किया गया। समस्त छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष सरला देवी चक्रवर्ती व आभार ज्ञापन डॉ इति अधिकारी ने किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ