फरवरी 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के सातवें और अंतिम दिन का प्रारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि श्री विशाल रस्तोगी जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री गौरव रस्तोगी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ तत्पश्चत छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री विशाल रस्तोगी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्राओं को अपने व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना, इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि श्री गौरव रस्तोगी जी ने छात्राओं से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से और समूह मे यह हमें देश के विकास में मदद करता है । प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम से युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना सीखता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रहीं,डॉ सरला देवी चक्रवर्ती ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्र के विकास से जोड़ना है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने शिविर के समापन में छात्राओं को बताया कि भविष्य में भी वह अपने गतिविधियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत देश के विकास के लिए अपना सहयोग देती रहेंगी। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ निशा साहू एवं अन्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन प्रियांशी प्रजापति द्वारा किया गया।