छात्रों के जीवन स्काउटिंग में एक महत्वपूर्ण सह-आध्यात्मिक गतिविधि है
स्काउटिंग छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन उस सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं – जैन
भटेवर, यूके (राजस्थान)
मंगलवार,30.01.24
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर द्वारा आयोजित द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का दूसरे दिन मंगलवार को संघ सचिव वासुदेव आमेटा ने ध्वजारोहण किया।
कैंप लीडर मंगल कुमार जैन सैमुअल वुडबैज स्काउटर ने कैंप ध्वजारोहण के अवसर पर स्काउट बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सहभागी गतिविधि है, जो छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलावों को शामिल करता है वह के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ।।
दूसरे दिन के प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर कैंप लीडर मंगल कुमार जैन ने स्काउट्स और गाइड्स को गांधी जी के जीवन से शिक्षा लेकर सत्य, अहिंसा और स्वावलंबन के गुणों को जीवन में लाने का आह्वान करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
महात्मा गांधी की जय जयकार इसके बाद कैंप में शामिल हुए, रथार्थी स्काउट्स और गाइड्स को ट्रेनिंग काउंसलर भरत जणवा, गोपाल नागदा, मंगल कुमार जैन, श्रीमती करुणा ग्वेरी, अशोक, श्रीमती मदुकांता, वासुदेव आमेटा, पवन कुमार लोहार ने आंदोलन की जानकारी, शहर के संकेत, हाथ के आधार, खोज के बारे में जानकारी दी। , रोड मार्ग केकी, स्टोन व घास के कीकी, प्रथम सोपान की गाँथे, ध्वजवाहक पोशाक, स्काउट ड्रेस व बी. पी. के अभ्यास विषय पर बातचीत एवं प्रशिक्षण वीकेट आंदोलन की महता से परिचय।