गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में महात्मा गांधी जी की 76वीं में पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के स्वतंत्रता की लड़ाई में उनके बलिदान को हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अपने विचारों के आधार पर उन्होंने बिना कोई हथियार उठाए भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने बताया महात्मा गांधी के जीवन की कहानी, सत्य, अहिंसा और प्रेम के संदेश ने देश ही नहीं विदेश के लोगों को भी बहुत प्रेरित किया।
शहीद दिवस हमें महात्मा गांधी के विचारों की भी याद दिलाता है। उनके विचार आज भी राष्ट्रीय एकता को दर्शाते हैं। डॉ पूनम सिंह, डॉक्टर निशा साहू ,डॉक्टर अवनिशा आदि अन्य सभी सदस्य महाविद्यालय की ओर से उपस्थित रहें ।