पप्पू वर्मा राजपूत करेंगे ब्लॉक जगत में श्रीकृष्ण सेना के नेतृत्व
_जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने पप्पू वर्मा राजपूत को सर्व सम्मति से सेना का ब्लॉक अध्यक्ष जगत घोषित किया।_
आज दिनांक 7.11.2023 दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण सेना संगठन की ब्लॉकस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम उपरैला में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रामनिवास पुजारी एवम संचालन विशाल शर्मा ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पप्पू वर्मा राजपूत को ब्लॉक अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव राजेंद्र वर्मा ने प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन सम्मेलन में कार्यकताओं द्वारा सर्व सम्मति से किया गया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने पप्पू वर्मा राजपूत को ब्लॉक जगत का अध्यक्ष घोषित किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण सेना के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा की श्रीकृष्ण सेना संगठन ग्राम पंचायत की नाली सड़क, खड़ंजा शिक्षा,चिकित्सा आदि समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहा है सभी कार्यकर्ता श्रीकृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार यादव द्वारा निर्धारित मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए श्रीकृष्ण सेना को मजबूत करें जिसके आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम आएंगे।
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू वर्मा ने कहा मैं श्रीकृष्ण सेना के नियमों एवम वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले आदेशों के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय में बनाते हुए सेना को मजबूत करूंगा। मुझे जिला अध्यक्ष द्वारा जिस उम्मीद और आशा के साथ नेतृत्व सौंपा गया है उस पर मैं शत प्रतिशत खरा उतरूंगा ।
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे रामनिवास पुजारी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू वर्मा राजपूत को जल्दी से जल्दी पूरे ब्लॉक जगत में मजबूत कार्यकारणी गठन करने को कहा और ज़िला अध्यक्ष को प्रत्येक बूथ पर बीस सदस्यीय बूथकमेटी के बहुत जल्द गठन करने का आश्वासन दिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में राजेंद्र वर्मा, विशाल शर्मा, रामनिवास पुजारी, महिपाल, शैलेंद्र यादव, नरेश शर्मा ,रजनीश शाक्य, लालू पाल, कल्लूराजपूत, देवदत्त शर्मा, रैवारी वर्मा, राजेंद्र राजपूत, सुधीर कश्यप, उर्मिलेश पाठक, धीरेंद्र यादव,राजू यादव, नरेंद्र शास्त्री, सुरेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता मुकेश वर्मा,नितिन चौहान, दिनेश यादव, साधू सिंह, शिवम प्रजापति, रत्नेश श्रीवास्तव, महेंद्र पाल,संजीव यादव, अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।