ऐसेईस्ट इन इंग्लिश लिटरेचर’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
आज दिनाँक 25/09/2023 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में प्राचार्या डॉ प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘ ऐसेईस्ट इन इंग्लिश लिटरेचर’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में डॉ शुभी भसीन ने सर फ्रांसिस बेकन और उनके एसेस के विषय में बताया। शिल्पी शर्मा ने चार्ल्स लैंब के एसेस के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें प्रिंस ऑफ इंग्लिश एसेस कहा जाता है।
अवनीशा वर्मा ने वर्जीनिया वुल्फ के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हे स्ट्रीम ऑफ कॉन्शियसनेस तकनीक को चरम तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। इस सेमिनार में अर्चना, स्नेहा सिंह,शालिनी सिंह, ज्योति, अपूर्वा आदि छात्राओं ने विभिन्न निबंधकारों के विषय में बताया। प्राचार्या डॉ प्रो गार्गी बुलबुल ने छात्राओं के प्रतिभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक साबित होते है। इस अवसर पर डॉ निशी अवस्थी, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ पूनम सिंह, डॉ बबिता वैश्य तथा महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।