November 23, 2024

 

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन के उपयोग एवं उसके लाभ की जानकारी दी गई तथा महिलाओं के स्वास्थ्य सम्वर्द्धन हेतु शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।
अतिथि वक्ता के रूप में यूनिसेफ के जिला समन्वयक सुभाष सिंह ने महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया साथ ही महिलाओं के टीकाकरण की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए समय-समय पर टीकाकरण होना चाहिए।

यूनिसेफ के डीएमसी संदीप सक्सेना ने बालिकाओं,किशोरियों गर्भवती व प्रसूति महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।एनएसएस छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ डॉली,डॉ बरखा, डॉ संजय कुमार,ज्योति बिश्नोई,डॉ राजधारी यादव,डॉ प्रेमचन्द,एकता सक्सेना,दिव्या राजपूत,दीक्षा सक्सेना, प्रिया, अलका शंखधार,अंजलि श्रीवास्तव,गीतांजलि सिंह,वर्षा सोलंकी,स्नेहा पांडेय,अनुज प्रताप, जुगेन्द्र, संजना चौहान, सोनम,इशराक अहमद,रोहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *