November 22, 2024

राउमावि गुपड़ी में पौधारोपण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुपड़ी जिला-उदयपुर के विद्यालय परिसर में जुलाई माह में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।विद्यालय के वृक्षारोपण एवं हरीतिमा प्रभारी मंगल कुमार जैन ‘व.अ.’ ने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को वृक्षारोपण, हरियाली,पर्यावरण,जल,जंगल व जमीन को बचाने शुद्ध रखने और स्वच्छता अभियान सम्बंधित प्रेरक उद्बोधन दिए जाते हैं जिस से प्रेरित होकर विद्यार्थी विद्यालय में हरीतिमा बढ़ाने के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

विगत 5 वर्षों में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों के सहयोग से विद्यालय में डेढ़ सौ से ज्यादा बड़े और छोटे फल,फूल और छायादार और औषधि गुण वाले पौधे लगाए गए हैं जो विद्यालय की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं।

सत्र 23-24 में भी प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी के मार्गदर्शन में जुलाई महीने में विद्यालय में नीम,जामुन,बदाम,पपीता, शहतूत, गुलाब, गुड़हल,सीताफल शीशम,आम,बिल्वपत्र,अशोक वृक्ष सहित विभिन्न प्रकार के फल-फूल व छायादार पौधे लगाए गए हैं। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आज विद्यालय में आम,नीम बदाम,कनेर,पपीता आदि फल-फूल व छाया देने वाले पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर प्रथम प्रभारी प्यारे लाल सालवी व्याख्याता, शकुंतला देवड़ा, पवन कुमार चौबीसा,अरविंद सिंह भाटी,मंगल कुमार जैन व.अ., देवेंद्र कुमार सैनी, ममता माहेश्वरी अध्यापिका, निरमा कुंवर देवड़ा, नर्बदा गायरी, रानी कुंवर भाटी,शिक्षा सहा., पंकज कुमार चौहान क.लि., ऋतुराज सिंह कंप्यूटर अनुदेशक आदि के साथ छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर सार संभाल करते हुए ट्री गार्ड भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *