उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नगला मके,ताखा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
रामजी शर्मा ने कहा कि पर्याप्त वर्षा और नीचे जाते भूजल स्तर में सुधार के लिये पेड़ों की जरूरत है और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी होता है और अगर पेड़ नहीं होंगे तो पानी भी नहीं होगा।
उन्होंने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ और पॉलीथीन को प्रतिबंधित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य रामजी शर्मा,सहायक अध्यापक आदर्श कुमार,श्यामानंद,विद्यालय की रसोइया, अभिभावकों और बच्चों ने पौधों को लगाकर उनको निरंतर पानी देने और देखरेख करने की शपथ ली।