November 22, 2024

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय कैडेट कोर 21 वीं बटालियन बरेली के तत्वावधान में कारगिल योद्धा अभिनंदन समारोह के रूप में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि 26/11 की घटना में गोलियां लगने के बाद भी 187 लोगों को बचाने वाले एवम योग विद्या के बल पर स्वस्थ जीवन जीते हुए विभिन्न साहसिक गतिविधियों में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले शौर्य चक्र विजेता आयरन मैन प्रवीण तेवतिया ने एनसीसी कैडेट्स एवं सभी छात्र-छात्राओं को अपने प्रेरक वक्तव्य के द्वारा उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।


समारोह में कारगिल युद्ध में अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देने वाले सेवानिवृत्त सैनिक राजपाल सिंह को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेना के सूबेदार मेजर रघुवीर शरण एवम सूबेदार नंदकिशोर रहे।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रवीण तेवतिया ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के व्यक्ति को योग और प्राणायाम के साथ-साथ आठ से हजार स्टेप जरूर चलना चाहिए। क्योंकि इससे भोजन पचाने में बहुत सहायता मिलती है।

आजकल के युवाओं के बॉडी बिल्डर बनने की होड़ को देखते हुए प्रवीण तेवतिया ने कहा कि सिक्स पैक एब्स बनाना बहुत आसान है, सिर्फ खाने से कार्बोहाइड्रेट निकाल दें तो सिक्स पैक एब्स दिखाई देने लगेंगे। शाकाहारी तेवतिया ने बताया कि मांस का सेवन न करने वाले भी सिक्स पैक एब्स बना सकते हैं। उन्होंने दूध, दही, हरी सब्जियों का डाइट चार्ट के अनुसार सेवन करने तथा फास्ट फूड और बाजार में बिकने वाले अन्य उत्पादों से परहेज करने का सुझाव दिया।
प्रवीण तेवतिया ने विभिन्न नए नए प्रकार के योग का प्रशिक्षण भी दिया।


कारगिल योद्धा राजपाल सिंह ने युद्ध के समय के संस्मरण को सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार मानव जीवन के प्रतिकूल जटिल परिस्थितियों में भी पाकिस्तानी घुसपैठियों से कारगिल की चोटियों को मुक्त करा कर तिरंगा फहराया गया था।

 

मुख्य अतिथि तेवतिया एवम कारगिल योद्धा राजपाल सिंह सहित सूबेदार रघुवीर शरण, सूबेदार नंदकिशोर एवं योग प्रशिक्षक गिरधारी सिंह राठौर को पर्यावरण संरक्षण अभियान की संयोजक डॉ सरिता यादव ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।


इस अवसर पर डॉ बबीता यादव, डॉ हुकुम सिंह, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ नीरज कुमार, कु छाया, आर्यन गुप्ता,सोनल राठौर, प्रदीप शाक्य, शिखा, निखिल चौहान, साक्षी, निफा बी, मुस्कान गुप्ता, सुहानी गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *