छात्राओं ने चलाया वृहद पौधारोपण अभियान संरक्षण का लिया संकल्प।
वृहद वनमहोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में आज दिनाँक 08.07.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में छात्राओं ने वृहद पौधारोपण अभियान चलाया। प्राचार्या एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर गार्गी बुलबुल ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व पर्यावरण प्रदूषण की विभीषिका से ग्रस्त है, हम सभी का यह दायित्व है कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिये हम सभी प्रभावकारी कदम उठाएं। अपने आसपास के पर्यावरण, घर के पर्यावरण, कार्यस्थल के पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति सह संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में शहरी करण, औधोगीकरण के कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिसकी वजह हमारे पर्यावरण का प्राकृतिक संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है।
वृक्षों के उन्मूलन अकाल, मृदा अपरदन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस इफेक्ट जैसी गंभीर पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम वृक्षारोपण को एक आंदोलन के तौर पर शुरु करें और अपने पर्यावरणीय कारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उनका संरक्षण एवं संवर्धन हमारा नैतिक दायित्व है।
महाविद्यालय मे आँवला, जामुन, नींबू ,अनार, अमरूद, सहजन, करौंदा, बेल आदि 10 विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में डॉ सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ निशा साहू, पूनम सिंह, बबिता वैश्य, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा। छात्राओं में अनीता, सीमा पाल, संघशीला, अर्चना आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ