आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वारा अपने छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग विषयों पर क्विज कंपटीशन आयोजित कर प्रथम द्वितीय, तृतीय विजेता घोषित किया गया, जिन्हें प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सरिता के निर्देशन में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के मध्य यूटिलिटी ऑफ लोअर प्लांट डायवर्सिटी विषय वस्तु पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विवेक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजलि अग्रवाल एवं वैष्णवी साहू संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जब कि आकांक्षा शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इकनॉमिक बॉटनी विषय पर बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्र छात्राओं ने क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया,जिसमें कुमारी प्राची मिश्रा प्रथम कुमारी निशा मिश्रा द्वितीय तथा कुमारी दिशा सिंह तृतीय स्थान पर रही।
बीएससी तृतीय वर्ष के लिए प्लांट मॉलोक्यूलर बायोलॉजी एण्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रश्नोत्तरी कराई गई, जिसमे गुंजन शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी ज्योति को दूसरा स्थान तथा कुमारी दिव्या को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। डॉ अनिल कुमार, डॉ राकेश कुमार जायसवाल तथा डॉ सतीश सिंह यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।