=========
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ में आज दिनाँक- 14:05:2022को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना 2022 के अंतर्गत परास्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सैनरा वैश्य अध्यक्षा नगर पंचायत उसहैत बदायूँ, महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विशाल रस्तोगी, प्रबन्धक गौरव रस्तोगी, प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा के संयुक्त करकमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात प्राचार्या द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सैनरा वैश्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को टेबलेट प्रदान कर उन्हें तकनीकी से जोड़ रही है। युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की शुरुआत की है।इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए छात्रों को न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट मिलेगा, बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिल सकेंगी। अध्यक्ष प्रबंध समिति विशाल रस्तोगी जी नेबताया कि इस योजना के माध्यम से गांव-गांव में ‘डिजिटल क्रांति’ करने का संकल्प जो हमारे मुख्यमंत्री ने लिया है वह साकार होगा। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी इसका पूरा लाभ मिल सकेगा।
प्रबंधक गौरव रस्तोगी जी ने छात्राओं का उत्शाहवर्धन किया। प्राचार्या प्रोफेसर डॉ वंदना शर्मा ने लाभान्वित सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हम भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहें है। ऐसे में युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना का विशेष महत्व है। स्मार्टफोन्स और टेबलेट के वितरण से सभी छात्रों को कहीं भी रहकर शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी और वो पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इसमें स्नातक , परास्नातक , तकनीकी क्षेत्र के संबंधित कोर्स , डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक आदि कोर्स कर रहे करोड़ छात्रों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन नैक एवं आई०क्यू०ए०सी० कॉर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने किया ।आभार ज्ञापन प्राचार्य डॉक्टर बनना शर्मा ने किया । डॉ इन्दु शर्मा, डॉ निशी अवस्थी, डॉ श्रद्धा यादव, डॉ शिखा पांडेय डॉ उमा सिंह,
डॉ सोनी मौर्य, डॉ शुभी भाषीन , डॉ शिल्पी तोमर सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर/प्रभारी मिशन शक्ति
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ