November 23, 2024

कछला में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना व गंगा समग्र के सहयोग से योग दिवस के आयोजन के क्रम में ” काउंट डाउन योग कार्यक्रम व योगाभ्यास” का आयोजन गंगा आरती प्रांगण कछला घाट पर किया गया जिसका विधिवत सुभारंभ नगर पालिका कछला के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर ने मां गंगा का अभिवादन कर किया, इस कार्यक्रम में समस्त जनपद के चुनिंदा युवाओं ने प्रतिभागिता की।

  योगाभ्यास में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए नगर पंचायत कछला के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वस्थ युवाओं का होना आवश्यक है, अतः युवा योग के माध्यम से स्वयं स्वस्थ रहें और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें क्योंकि योग के माध्यम से स्वस्थ रहकर देश की सच्ची सेवा की जा सकती है।

  इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त राष्ट्र में योगभ्यास का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से 14 मई से 20 जून तक किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण अंचलों के युवाओं व जनसामान्य को योग से जोड़ा जाएगा और बदायूं जनपद के 450 गावों में यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा संचालित किया जाएगा। इसी क्रम में 21 जून को योग दिवस के अवसर पर एक बृहद योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा शक्ति की अधिक से अधिक प्रतिभागिता होगी। इस कार्यक्रम के लिए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह एवं गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर एवं युवाओं के प्रतितिनिधि रवेंद्र पाल सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

 जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप व प्रांतीय सदस्य समग्र अशोक तोमर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , मोहित तोमर रविंद्र पाल, मयंक तोमर, मुनेंद्र प्रताप सिंह , अरुण कुमार सिंह, सुभाष दिवाकर , तिलक सिंह, विक्रम पुरी, प्रसून सक्सेना, मनीष कुमार , अरविंद कुमार सहित अन्य युवाओं को योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराते हुए व्यापक प्रचार प्रसार का संदेश दिया।

 कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी ने अतिथियों एवं योग प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *