आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वर्तमान सत्र 2022- 23 हेतु इतिहास परिषद एवम समाजशास्त्र का गठन किया गया। जिसमें इतिहास में अजय प्रताप सागर पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं समाजशास्त्र में सीमा पाल भी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। इतिहास परिषद के द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का अभिनंदन भी किया गया।
प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी पदों के लिए निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्याशिता आमंत्रित कर सुनिश्चित किया। इतिहास परिषद में उपाध्यक्ष के दो पदों पर अनुपम सागर एवं दिव्या राजपूत ने जीत हासिल किया।मंत्री के पद पर अभिषेक सिंह ने सफलता हासिल की। जबकि संयुक्त मंत्री के दो पदों पर अनूप सिंह यादव एवं जोगिंदर सागर विजेता बने। समाजशास्त्र परिषद में उपाध्यक्ष पद पर कु सलोनी एवम कु प्रिया ने जीत हासिल किया। मंत्री कोमल श्रीवास्तव चुनी गईं। संयुक्त मंत्री के लिए कु अंजली एवम कु सोनी निर्वाचित हुईं। अभय प्रताप सिंह, अजय वीर सिंह व आशीष शुक्ला को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार एवम समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ बबिता यादव ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ राजधारी यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ हुकूम सिंह, डॉ नीरज कुमार, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन राघव, डॉ गौरव कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।