November 21, 2024

बदायूं 07 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा दो दिवसीय क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड जगत के जेएस कॉलेज उनौला बदायूं में किया गया, जिसके समापन पर जिला नोडल अधिकारी एनएसएस, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह यादव ने विजेता टीमों और विजेता युवाओं को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


इस प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि डॉ आरके जायसवाल ने कहा की युवाओं को प्रत्येक प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले कर देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी भी देश की शान होते हैं, जो अपना प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करते हैं, उन्होने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने और निरंतर खेल अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया।


पुरूस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि युवा राष्ट्र की धरोहर होते हैं अतः युवा पूरी लगन और तन्मयता से अपने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल में ध्यान दें, उन्होंने कहा कि जो निरंतर प्रयास करते हैं वह सफल होते हैं।


पुरूस्कार वितरण से पूर्व जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें प्रतियोगिताओं में अवसर प्रदान करने हेतु इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा आयोजित की जा रही हैं, इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।


आयोजित प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल में अलापुर विजेता एवं उनौला उपविजेता, दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में 100 मीटर में कु शशि प्रथम,की अलका द्वितीय एवं कु रजनी तृतीय, 200 मीटर में कु मोहिनी प्रथम, कु देववती द्वितीय एवं कु लता तृतीय,गोला फेंक में कु नेहा शाक्य प्रथम, कोमल यादव द्वितीय एवं लंबी कूद में कु गगन भारती प्रथम, कु करिश्मा द्वितीय एवं कु आरती तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में 100 मीटर रेस में नरवीर प्रथम, शान मोहम्मद द्वितीय एवं प्रमेंद्र तृतीय, 200 मीटर में राजन सिंह प्रथम, विकास यादव द्वितीय और अजवेश तृतीय स्थान पर, गोला फैंक में आले हसन प्रथम, भुवनेश शाक्य द्वितीय और अनिरुद्ध पाठक तृतीय तथा लंबी कूद में आलोक यादव प्रथम, विकास सिंह द्वितीय और भूपेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।


इस अवसर पर डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रभारी रवेंद्र पाल सिंह, एपीएस संजीव श्रीवास्तव, डा रूचि द्विवेदी, डा राहुल मौर्य,डा पूर्णिमा गौड़, डा अंशुमान गुप्ता, जेएस कॉलेज के प्रबंधक विकास यादव डा ललित यादव, वीकेश यादव, कु प्रिया रेफरी सतेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया। अन्त में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *