उत्तर प्रदेश समाचार

सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/निशुल्क विधिक सहायता शिविर

 

12 नवम्बर 2022, दिन शनिवार को दिन में 11:00 बजे गांधीनगर, बदायूं स्थित श्री एम एल गुप्ता (संरक्षक) के आवास पर आयोजित होगा सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सहायता शिविर ।
********************************************
#आर टी आई से जुड़ी कठिनाईयो का होगा निवारण।

#पूर्व सैनिक, शिक्षक, महिलाएं, मनरेगा श्रमिक, विद्युत/ बैंक/ बीमा/मोबाईल/ एल पी जी उपभोक्ता व साहित्यकार प्राप्त कर सकेंगे निशुल्क विधिक सहायता।

#सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम24 और पंचायत राज व्यवस्था का प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही IGRS (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, जनसुनवाई एप )/ माई ग्रीवांस पोर्टल के साथ ही अन्य उपयोगी ऐप औऱ पोर्टल के जनहित में प्रयोग करने के तरीके भी बताये जायेंगे।

#सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को सार्वजनिक करने तथा अपना व आमजन का कार्य बिना रिश्वत दिये आसानी से कराये जाने हेतु सूचना कार्यकर्ता ( RTI Activist ) बनकर व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बनें।

#सूचना के अधिकार का प्रयोग कर जनहित गारंटी कानून, नियम 24 और पन्चायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेगी।

#विधि दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले “” डाल भगवान सिंह स्मृति पंचम प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन 2022″” की तैयारियों की होगी समीक्षा।

जय हिंद !

सम्पर्क :-

रामगोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
9627528396
*****************************************
!! रिश्वत देना पाप है , रिश्वत लेना महापाप है !!
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।
*****************************************

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button