November 21, 2024

आज दिनाँक 11 अगस्त 2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी हर घर तिरंगा एवं प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साप्ताहिक कार्यक्रमों (11 अगस्त से 17 अगस्त 2022) का शुभारंभ पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा ने ध्वजारोहण किया, ततपश्चात छात्राओं ने कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती के नेतृत्व में तिरंगा मार्च निकालकर नवादा स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को नमन् किया। वापस महाविद्यालय पहुँच कर छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं स्लोगन पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। “हर घर तिरंगा और हमारा प्यारा राष्ट्र” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः सलोनी प्रथम व पलक वर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ” हमारा स्वाभिमान तिरंगा” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में पलक वर्मा प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर कुमारी सलोनी शंखधर एवं तृतीय स्थान पर कुमारी वैशाली रहे।

“राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे कुमारी पलक सलोनी सीते। निर्णायक की भूमिका में डॉ निशी अवस्थी एवं डॉ श्रद्धा यादव रहीं। असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए तिरंगे से जुड़े इतिहास एवं उससे जुड़ी जानकारी दी साथ ही देश के लिए समर्पण की भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा ने छात्राओं को घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए व अपने आसपास के लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कु वैशाली, सलोनी, वैष्णवी, साक्षी, सीते पलक वर्मा, शिवांगी आदि की का सक्रिय सहभागिता रही। डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा सिंह गौर,डॉ वंदना वर्मा, डॉ इति अधिकारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *