आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिन प्रातः राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वतंत्रता सप्ताह समारोह का उदघाटन किया गया तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया ततपश्चात राष्ट्रगान हुआ।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की ममता को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की एकता सक्सेना रही एवं तीसरा स्थान बीए द्वितीय वर्ष की कु प्रिया को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ नीरज कुमार, डॉ सरिता यादव एवं डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अंशु सत्यार्थी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार,डॉ संजीव राठौर,डॉ बबीता यादव,डॉ हुकुम सिंह, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ सारिका शर्मा,डॉ गौरव सिंह, डॉ दिलीप कुमार वर्मा ,डॉ गौरव सिंह ,डॉ सचिन राघव, संजीव शाक्य,वीर बहादुर आदि उपस्थित थे।