November 21, 2024

 

(बदायूँ )….. जिला बार एसोसिएशन में स्थापित ए०टी०एम० कक्ष का उद्घाटन आज एम०एल०सी० स्नातक संघ जयपाल सिंह व्यस्त के द्वारा पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्री सिंह ने अधिवक्ताओं के चुनौती पूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए युवा अधिवक्ताओं को अपने सीनियर अधिवक्ताओं का अनुसरण करते हुए मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने विधि व्यवसाय को आगे ले जाने का संदेश दिया तथा भविष्य में अधिवक्ताओं को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हाईकोर्ट बैंच हेतु भी अपने विचार व्यक्त किये।


ज़िला बार एसोसिएशन के विकास एवं आवश्यकताओं हेतु व्यस्त जी ने अपनी निधि से तीन लाख रूपये तथा पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने महासचिव संदीप कुमार मिश्रा के विशेष आग्रह पर अपने एम०एल०सी० (स्थानीय निकाय) पुत्र बागीश पाठक की ओर से पांच लाख रूपये दिलाने का वादा किया।
अधिवक्ताओं द्वारा सभी अतिथिगण का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। तथा अधिवक्ताओं के हितों के लिए लगातार संघर्षशील रहने वाले तथा विभिन्न कार्य व निमार्ण करा रहे महासचिव संदीप मिश्रा एड० व अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह एड० को अधिवक्ताओं ने बधाई एवं धन्यवाद दिया।


इस उद्धघाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के बदायूं के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता अधिवक्ता व्रजेश शर्मा , अरविंद शर्मा,प्रेम प्रकाश मौर्य विवेक शर्मा, जियाउर रहमान समी,सुधीर कश्यप प्रभात सक्सेना,प्रशांत शर्मा, प्रदीप सक्सेना,तापस सक्सेना ,दिनेश वर्मा,प्रताप सिंह,नेपाल सिंह कश्यप,सुभाष चन्द्र शर्मा, हीरालाल निराला,राजीव कुमार सिंह दिनेश चंद्र रघुवंशी सुधींद्र शर्मा मनोज कुमार सौरव मित्तल सुनील शर्मा,व्रहमानंद गौतम पंकज कुमार सिंह देवपाल सिंह अरविंद कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *