महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ
महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सीखने, अन्य छात्राओं और सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से सप्ताहिक दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार दिनांक 30जुलाई को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन में नव प्रवेशित छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा की अध्यक्षता में माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा ने कहा कि शिक्षा एक परम सत्य के रूप में कार्य करती है जो आपको और आपके व्यक्तित्व को विकसित करने का माध्यम है। छात्राओं को ड्यूटी डिवोशन एंड डिसिप्लिन के बारे में कहा कि इससे व्यक्ति के जीवन में स्थिरता सफलता और आत्मविश्वास का विकास होता है ,व्यक्ति नियमों निर्देशकों, अनियमितता और संयम के साथ अपने कार्यों को नियंत्रित करता है ।
कार्यक्रम संयोजिका विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने दीक्षारंभ कार्यक्रम की परिकल्पना और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का लक्ष्य व्यक्ति के बौद्धिक एवं नैतिक विकास को प्रोत्साहित करना है।
नयी शिक्षा नीति का उपयोग कर नई शिक्षा को जीवन मे उतारते हुए सम्पन्न और विकसित भारत की संकल्पना में अपना योगदान दे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ इति अधिकारी ने विश्वविद्यालय की परंपरा और किस तरह से अपने शिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण बनाना है इसकी बारीकियों से छात्रों को परिचित कराया। डॉ शिल्पी तोमर ने नवीन शिक्षा नीति विषयों का चयन और अवसर की पहचान कर उसे उपयोग करना और लक्ष्य की प्राप्ति करना इन सभी तथ्यों की जानकारी दी। छात्राओं में प्रियंका साहू, अनुष्का वर्मा, लवी पटेल, अदिती पटेल, अक्षिता, दीक्षा, अनामिका भारती, अनुराधा, अनुष्का, रिया आदि छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका
विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ