November 23, 2024

बदायूँ : 06 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि श्रावण मास में कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्ट्रेट एवं पुलिस विभाग में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर) 05832-266054, 05832-266049, 05832-266050 7505389289, 7505395940, पुलिस लाइन स्थित कन्ट्रोल रूम 9454402956, 9454417440 तथा इसके अतिरिक्त कछला पुलिस चौकी, थाना कोतवाली उझानी, थाना कोतवाली बदायूँ तथा थाना कोतवाली सिविल लाइन के कन्ट्रोल रूम भी संचालित रहेगें।


उन्होंने बताया कि चिन्हित किये गये नियन्त्रण कक्षों में लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, विद्युत विभाग, थाना, सहायक आयुक्त खाद्य-2 आदि विभागों के कर्मचारी 08-08 घण्टें की डयूटी पर रहेगें। (प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक) प्रतिस्थानी के आने के उपरान्त ही डयूटी छोडी जायेगी। सम्बन्धित विभाग नियन्त्रण कक्ष में अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अवगत करायेगें।

खबर (२)

08 जुलाई तक वाहन स्वामी अनिवार्य रूप से जमा कर दें लॉगबुक

बदायूँ : 06 जुलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अवसर पर हल्के / भारी वाहन जनपद बदायूँ में प्रयुक्त हुई थी, प्रयुक्त हुई वाहनों की लॉगबुक जिला पूर्ति अधिकारी / सहायक प्रनारी अधिकारी, यातायात के कार्यालय में वाहन स्वामियों द्वारा जमा किया जाना था।

कुछ भारी वाहन / हल्के स्वामियों द्वारा लिये गये ईंधन की लॉगबुक वापस जमा नहीं की गई है। यदि किन्हीं कारणों से जिन वाहन स्वामियों द्वारा लॉग बुक जमा नहीं किया गया है, ऐसे वाहन स्वामी अपनी लॉग बुक जिला पूर्ति अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात व्यवस्था जनपद-बदायूँ के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, बदायूँ में दिनांक 08 जुलाई, 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। ताकि भुगतान के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।श्रावण मास में कांवड यात्रा हेतु हुई कन्ट्रोल रूम की स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *