दिनाँक 17/05/2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में प्राचार्या गार्गी बुलबुल के निर्देशन एवम् अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में ‘ लिटरेचर एंड एनवायरमेंट ‘ विषय में सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ज्योति विश्नोई , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजकीय महाविद्यालय बदायूं ने बताया कि साहित्य कभी भी प्रकृति से भिन्न नहीं था। वे दोनो एक दूसरे के पूरक रहे है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गार्गी बुलबुल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने की प्रेरणा दी। डॉ. शुभी भसीन ने विलियम वर्डस्वर्थ, द पोएट ऑफ नेचर के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को प्रकृति के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। असि. प्रो. शिल्पी शर्मा ने छात्राओं को पौधारोपण करने की प्रेरणा दी। इसी क्रम में असि. प्रो. अवनिशा वर्मा ने साहित्य में इको क्रिटिसिजम के बढ़ते हुए आयामों से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।