बदायूं – बोलीदाताओं ने 5000 रुपए की धरोहर राशि जमा कर लिया नीलामी में भाग अन्तिम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में कार्यवाही समाप्त कर शेष लोगों की धरोहर राशि को वापिस कर दिया गया।
विकास खंड सहसवान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हाई में स्थित गौशाला पर स्टॉक में गोबर खाद की नीलामी प्रक्रिया खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०) पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान पति की मौजूदगी में शुरू किया गया नीलामी की सूचना पूर्व में ही प्रकाशित की गई थी सूचना के आधार पर समसपुर बल्लू, रानेट मटकुली, मुड़सान,बिहारीपुर, कोल्हाई, रेलई आदि गांव के लोग गौशाला पर मौजूद थे जिसमें शेरसिंह, सुरेन्द्र सिंह यादव,रामनिवास शाक्य,अशोक बाबू माहेश्वरी, गजराज सिंह यादव आदि भाग लिया गोबरखाद छोटे बड़े दो ढेर में एकत्र था दोनों ढेर का न्यूनतम मूल्य खण्ड विकास अधिकारी ने 70000 रूपए रखा इससे ऊपर बोली को शुरु किया गया।
दोनों ढेर के लिए लेने वाले तैय्यार नहीं होने पर छोटे ढेर का न्यूनतम मूल्य 20000 से शेरसिंह ने बोली लगा शुरू किया अन्त में रानेट मटकुली निवासी सुरेन्द्र सिंह यादव ने 32000 रूपए की बोली लगाई इसके आगे किसी भी सदस्य ने बोली को नहीं लगाया सुरेन्द्र सिंह की बोली के पक्ष में 32000 रूपए में गोबर खाद को नीलाम किया गया, वहीं स्टॉक में बचे दूसरे ढेर की नीलामी २० मई २०२४ को की जायेगी इच्छुक खरीददार २० मई २०२४ को कोल्हाई गौशाला दिन के दस बजे पहुंच कर नीलामी में भाग ले सकते हैं।
इस मौके पर गोमिद राम,रामनिवास, भवानी शंकर, नेत्रपाल सैलानी, सत्येन्द्र सिंह गहलोत, प्रमोद कुमार, गजराज एवं ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।