November 22, 2024

बदायूं से रागिनी ने बाजी मार मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ एक्सीलेंस का ताज सर पे सजाया ।

शहर बदायूं से श्रीमती रागिनी ने रविवार को रेगनेंट होटल, लखनऊ में आयोजित मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ एक्सीलेंस के खिताब में विजेता बनकर शहर बदायूं का नाम रोशन किया | श्रीमती रागिनी ने रविवार को आयोजित मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ एक्सीलेंस की विजेता चुनी गई।

रागिनी पेशे से एक अध्यापक हैं व उनके पति सुधांशु, बदायूं शहर के प्रथमा यू पी बैंक में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं । परिवार व रिश्तेदारों में में खुशी का माहौल है ।
क्रिएटिव आई फाउंडेशन की डायरेक्टर डा. आकांक्षा गोगना द्वारा प्रतिवर्ष कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमे पूरे प्रदेश के सभी जिलों से सैंकड़ों महिलाएं भाग लेती हैं लेकिन फाइनल तक कुछ ही महिलाएं अपना स्थान बना पाती हैं।

इस वर्ष कॉन्टेस्ट का दूसरा सीजन आयोजित किया गया था।
जिसमे शामिल ज्यूरी मेंबर्स में डा. आकांक्षा गोगना, डा. विनोद गोगना, मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड कीर्ति मिश्रा नारंग, मिसेज यूनिवर्स एलोक्वेंस अल्पा शाह शामिल थे । कॉन्टेस्ट को होस्ट बॉलीवुड कलाकार श्री अमन यतन वर्मा द्वारा किया गया व इसके साथ अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *