आज दिनांक 8.4.2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पथिक चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्राओं को प्राचार्या डॉक्टर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
तत्पश्चात प्राचार्या महोदया,जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूं ,प्रधानाध्यापक एवं सह प्रभारी श्री सैयद सरवर अली द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में बी .ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सीते द्वारा मतदाता जागरूकता गीत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रस्तुत किया गया । नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति बी.ए. छठे सेमेस्टर की छात्रा अंबिका ,अंशिका, प्रियांशी, ममता ,नैना एवं शिकांशी द्वारा ईएलसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर इति अधिकारी के निर्देशन में हुआ।
मतदाता जागरूकता शपथ, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को दिलाई गई और मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में महाविद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों एवं सदस्यों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना एवं अपने अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करना है।