November 21, 2024

बदायूँ : 25 जनवरी। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुकम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन पार्वती आर्य कन्या इन्टर कॉलेज जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं सारिका गोयल की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यकम के प्रारम्भ में अस्टेन्टि लीगल डिफेन्स काउन्सिल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, कशिश सक्सेना, द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि बालिकाओं / महिलाओं के विधिक अधिकारों एवं एल.ए.डी.सी. द्वारा प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, सारिका गोयल द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि बालिकाओं को शिक्षित होना चाहिये व अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिये। इसके अतिरिक्त गुड टच, बैड टच के वारे में भी बालकाओं को जागरूक किया। लड़कियां एक घर को ही नहीं अपितु दो-दो घरों को रोशन करती है, उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये।

अन्त में बालकाओं को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ अपना उद्योधन समाप्त किया। इसी कम में अमिता आलोक, प्रधानाचार्य, पार्वती आर्य कन्या इन्टर कॉलेज जनपद बदायूं द्वारा अपने वक्तव्य में विधालय में उपस्थित सभी बच्चों को माननीय जज साहिवा के द्वारा दिये गये सन्देश को अपने-अपने जीवन में उतारने के लिय प्रेरित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन गीतांजली द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यकम में सुरेन्द्र कुमार प्रवक्ता सम्बद्ध कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *