November 22, 2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुपड़ी में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।अध्यक्षता प्रथम प्रभारी प्यारेलाल सालवी ने की। मुख्य अतिथि अरविंद सिंह भाटी थे । मुख्य वक्ता वरिष्ठ अध्यापक मंगल कुमार जैन ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के अधिकार , सुरक्षा ,समस्याओं व उनके समाधान विषय पर वार्ता प्रस्तुत की।

जैन ने बालिका दिवस मनाने की आवश्यकता की जानकारी देते हुए समाज में बेटियों को उनके तमाम अधिकारों से वंचित रखने वाली स्थितियों को दूर करने और बेटियों को उनके सम्‍मान और अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए संवेदनशील बनने की बात कही।

उन्होंने इस दौरान” बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” तथा “लड़का-लड़की एक समान” का नारा बुलंद करते हुऐ विद्यार्थियों को पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर बालिकाओं की परेशानियों को समझने व संवेदनशील बने रहने के लिए प्रेरित किया।

धन्यवाद गरिमा पेंटी प्रभारी शकुन्तला देवड़ा ने दिया। पवन कुमार चौबीसा,ममता माहेश्वरी,तारा आमेटा, कल्पेश पालीवाल,विक्रम सिंह गुर्जर ,प्रदीप सिंह,सुरेश कुमारी,नर्बदा गायरी,निरमा देवड़ा,रानी कुंवर भाटी आदि उपस्थितथे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *