*राजकीय महाविद्यालय में पिछले सत्र के अवशेष स्मार्ट फोन का हुआ वितरण*
*राजकीय महाविद्यालय में 110 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए*
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में पिछले सत्र 2022- 23 के निशुल्क स्मार्ट फोन प्राप्त करने से वंचित बीए बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरित किया गया। पिछले सत्र के कुल 126 छात्र छात्राओं के लिए शासन द्वारा फोन प्रदान किए गए थे जिनमें से 110 छात्र छात्राओं ने आज स्मार्ट फोन प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन वितरित करने के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की तकनीकी दक्षता व बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्टफोन लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया,कि वह स्मार्टफोन के माध्यम से इंटरनेट की दुनिया में छलांग लगाकर अधिक से अधिक ज्ञान वर्धन करें। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने माल्यार्पण कर किया। समारोह में कुल 110 स्मार्टफोन वितरित किए गए। फोन प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ श्रद्धा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सार्थक सिद्ध हो, इसकी जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की भी है। डॉ गुप्ता ने स्मार्ट फोन के दुरुपयोग की संभावना को स्वीकार करते हुए कहा कि इसका सदुपयोग कर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। डॉ सचिन राघव ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, संजीव कुमार शाक्य, वैष्णवी शर्मा, तान्या सक्सेना, रितिक कुमार सिंह, प्रशान्त भारद्वाज आदि उपस्थित थे।