बदायूँ : 08 अगस्त। मुख्यमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु आनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र आवेदकों का चयन समिति द्वारा किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित कुमार शुक्ला ने समिति को अवगत कराया कि इस योजना के क्रियान्वयन से जनपद में मत्स्य उत्पादन तथा उत्पादकता में वृद्धि होगी और मछुआरों की आय में वृद्धि होगी, जिससे उनके जीवन स्तर को उठाया जा सकेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के अन्तर्गत 09 लाभार्थियों को कुल रू0 9.97920 लाख अनुदान दिया गया था जिसका अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व सहायक अभियन्ता बाढ़ खण्ड तथा अन्य सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।