November 23, 2024
हरदोई – वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरदोई में चल रहे तीन दिवसीय प्रवेश व प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया।  हिमालय वुड वैज प्राप्त प्रशिक्षिका अलका गुप्ता द्वारा  गाइड्स को  स्कार्फ पहना कर दीक्षा संस्कार सम्पन्न कराया गया।। अलका गुप्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी गाइड्स को स्काउट गाइड संस्था का परिचय, प्रार्थना, झंडागीत , ध्वज, गांठे, भलाई का कार्य, हांथ व सीटी के संकेतों के बारे में बताया गया था।
आज सभी गाइड्स द्वारा पिछले दो दिनों में जो सीखा गया है उसकी परीक्षा लेकर दीक्षा दी गयी। प्रवेश सोपान की दीक्षा लेने वाली सभी गाइड्स अब इस संस्था की सदस्य बन गयी है। प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने प्रशिक्षिका अलका गुप्ता व सभी गाइड्स को शिविर की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बहुत मनोयोग से सीखा। स्काउटिंग गाइडिंग के अन्तर्गत जीवनोपयोगी जानकारी दी जाती है। बिना वर्तन के खाना बनाना सिखाया जाता है जो कि जीवन मे बहुत काम आता है। उंन्होने कहा कि कोशिश करेंगे कि अगले शिविर में अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभाग करें । सभी गाइड्स ने बहुत उत्साहित होकर व रुचि पूर्वक सीखा हैं ।
इस अवसर पर अध्यापक अरविंद कुमार, गयाप्रसाद , सत्येंद्र कुमार , कुलदीप सिंह , शैलेन्द्र सिंह व गाइड दीक्षा, अंशिका तिवारी, अनुष्का, कल्पना, समृद्धि, वंशिका,वैष्णवी, रिंकी, सोनी, ज्योति, अनामिका, नीतिका, अंशिका पाल, सुनहरी, अन्विता , दिव्य आदि गाइड्स ने प्रतिभाग किया। अंत मे मिष्ठान वितरण के बाद राष्ट्रगान गाकर शिविर का समापन कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *