November 22, 2024

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) एवं महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में व प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में लैंगिग समानता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसके तहत छात्राओं ने पोस्टर, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं लघु नाटिका के माध्यम से लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक असमानता तथा भेदभाव के विरूद्ध जनजागरुकता अभियान चलाया, दिया संदेश “लड़का लड़की एक समान, इनसे ही रोशन जग संसार।”


कार्यक्रम का शुभारंभ महिला थाना प्रभारी रेनू सिंह, के मुख्य आतिथ्य में, जिला संरक्षण अधिकारी रवि दिवाकर, जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग छवि वैश्य के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्या प्रो० गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉर्डिनेटर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि महिलाओं को सामाजिक और पारिवारिक रुढ़ियों के कारण विकास के कम अवसर मिलते हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। सबरीमाला और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर सामाजिक मतभेद पितृसत्तात्मक मानसिकता को प्रतिबिंबित करता है।

रेनू सिंह ने छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’, ‘वन स्टॉप सेंटर योजना’, ‘महिला हेल्पलाइन योजना’ और ‘महिला शक्ति केंद्र’ जैसी योजनाओं के प्रति जागरूक हो महिला सशक्तीकरण की ओर प्रयास करने को कहा। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने बताया कि समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है।’
रवि दिवाकर ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा एवं समाज की सोच बदलने पर बल दिया। छवि वैश्य ने महिलाओं को राष्ट्रीय जेंडर अभियान के लक्ष्य के बारे में अवगत कराया गया। और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से जुड़े पहलुओं जैसे महिला हिंसा की रोकथाम,सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

छात्राओं में कु. रेनू, राजकुमारी, शिवानी, प्रिया, सलोनी ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। पोस्टर प्रतियोगिता में कु० सलोनी, पूनम यादव प्रथम, उजाला द्वितीय और रितिका राजपूत तृतीय रही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शिवांगी द्वितीय पूनम यादव और राजकुमारी तृतीय रहीं। कार्यक्रम में डॉ श्रद्धा यादव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *