लखनऊ – उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में मासिक बैठक करना अनिवार्य कर दिया है, मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त जानकारी में पता चला कि ग्राम पंचायतों में मासिक बैठक ही नहीं होती हैं, जिस कारण से ग्राम वासियों को किसी विकास कार्य न होने की जानकारी नहीं मिल पाती है।
अब योगी आदित्यनाथ ने आदेश कर दिया है कि प्रत्येक माह में बैठक की जाए जनता समस्याओं को भी सुना जाए कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने आप को तानाशाह न समझे।
बैठक की सूचना ग्राम पंचायत में ढोल पिटवाकर (मुनादी) कर दी जाए।
यदि कोई भी ऐसी सूचना कार्यालय को प्राप्त हुई कि मासिक बैठक नहीं हुई विकास कार्य की कार्य योजना की जानकारी किसी ग्राम पंचायत सदस्य को नहीं हुई तो सम्बंधित पंचायत सचिवों व प्रधानों पर कार्यवाही की जा सकती है जिसके वह खुद जिम्मेदार होंगे।