बिल्सी/बदायूँ…. बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी बदायूँ के स्थानांतरण पर आज बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी बदायूँ के कार्यालय पर तत्पश्चात तहसील बिल्सी में चकबंदी स्टाफ द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
विदाई समारोह में पहुंची 80 बर्षीय बृद्धा अचला देवी ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी बदायूँ राजकिशोर मोर्य के दोनों हाथों को चूंमा व दुंआऐं देते हुऐ कहा कि एसओसी साहब ने उसकी कीमती जमीन वापस देकर उसके साथ बहुत बड़ा इंसाफ किया है वरना उसका परिवार तबाह हो जाता तथा उन्होंने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री मोर्य को पगडी व साल उड़ा कर सम्मानित कराया एवम महाराणा प्रताप जी का चित्र भेंट किया।
इस प्रकार के ह्रदयस्पर्शी दृश्य से भावुक हुऐ बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री मोर्य ने कहा कि न्याय पर सबका समान अधिकार है और न्यायिक अधिकारी का बिना किसी भेदभाव के यह कर्तव्य होता है कि गरीब व असहाय को भी न्याय मिले और उन्होंने भी वही किया जो न्यायिक दृष्टिकोण से उचित था। इधर तहसील बिल्सी में चकबंदी स्टाफ द्वारा तथा चकबंदी कार्यालय बदायूँ चकबंदी अधिवक्ताओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी रामकेश कटियार मदनपाल सिह अमित कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी सुरेन्द्र यादव महेश सिह॔ चलाल अधिवक्तागण रामबाबू वर्मा, हीरालाल निराला, सौरव मित्तल, दिनेश सिंह एडवोकेट, मोरध्वज बघेल कार्यालय लिपिक अरविंद कुमार योगेश कुमार इंतखाब हुसैन अनिल कुमार नरेन्द्र कुमार नन्दकिशोर आदि उपस्थित रहे।