न्यायालय का पक्ष आने से पहले नायब तहसीलदार ने किया अवैधानिक काम।
बदायूं मामला दातागंज तहसील से सामने आया हैआरोप है कि नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के सहयोग से किसान के खेत में लगे पेड़ अवैध तरीके से कटवा दिए।
पूरा मामला दातागंज तहसील के गांव सादुल्लागंज का है सादुल्लागंज में सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक सुरेश पाल सिंह ने बताया कि उनकी भूमि पर यूके लिपटिस के पेड़ लगे हुए हैं जहां गांव का प्रधान नाला निकालना चाहता है जिस कारण से उनके साथ प्रशासन अभद्र व्यवहार कर ग्राम प्रधान का साथ दे रहा है इसी बजह से भूमि पर लगे पेड़ों को नायब तहसीलदार दातागंज ने पुलिस बल की सहायता से भूमि में खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ अवैधानिक रूप से कटवा व तुड़वा दिए गए।
सेवा निवृत राजस्व निरीक्षक के द्वारा अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए पेड़ काटते वक्त वीडियो ग्राफी करा रहे थे तभी मौजूद पुलिस कर्मियों ने सुरेश पाल सिंह की बेटी से मोबाईल छीनते हुए अभद्र भाषा को अपनाते हुए गाली गलौज कर जबरदस्ती मोबाइल से फोटो व वीडियो को डिलीट करा दिया गया।
जबकि न्यायालय में वाद लंबित हैं और न्यायालय अपना कोई निर्णय लेता उससे पूर्व नायब तहसीलदार ने अवैधानिक रूप से पेड़ों को कटवा दिया।