JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

२६सितंबर यूरोपीय भाषा दिवस के अवसर पर “अंग्रेजी भाषा के महत्व एवं T.S.Eliot की प्रसिद्ध कविता।

राजकीय महाविद्यालय, बदायूं

अंग्रेजी विभाग

नगर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय मेंअंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में २६सितंबर यूरोपीय भाषा दिवस के अवसर पर “अंग्रेजी भाषा के महत्व एवं T.S.Eliot की प्रसिद्ध कविता “The Waste Land” में ‘आध्यात्मिक एवं धार्मिक मूल्यों की प्रासंगिकता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नरेंद्र बत्रा ने सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया!

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र बत्रा एवम संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाक्टर ज्योति विशनोई ने किया।कार्यक्रम मे डॉक्टर शुभी भसीन असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी,गिंदो देवी महाविद्यालय, बुदाऊं,एवम सोनू कुमार मिश्रा,असिस्टेंट प्रोफेसर, गोविंद वल्लभ पंत महाविद्यालय, कछला, ने अतिथि एवम मुख्य वक्ता एवम निर्णायक की भूमिका निभाई।
भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की स्वर्णिका गुप्ता ने प्रथम,रहनुमा और अंशिका सिंह M.A. थर्ड सेमेस्टर द्वितीय तथा सुहालिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुहानी गुप्ता एवं अंशिका शाक्य के भाषणों को सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में रखा गया ।


पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका सिंह M.A.सेकंड सेमेस्टर ने प्रथम ,स्वाति मौर्य ने द्वितीय एवं अंबिका शाक्य एवं अलीशा बी M.A. Ist ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया l मुस्कान सागर को सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में रखा गया।
क्विज प्रतियोगिता में स्वाति मौर्य प्रथम,अलीशा बी दित्तीय,नेहा एवम अंशिका सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
त्वरित भाषण प्रतियोगिता में अंशिका सिंह प्रथम,स्वर्णिका गुप्ता एवम नेहा इकबाल सेकंड एवम रहनुमा थर्ड स्थान पर रही।

डॉक्टर शुभी भसीन एवम सोनू मिश्र ने अंग्रेज़ी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए टी एस इलियट की The Waste Land’ के आध्यत्मिक एवम धार्मिक महत्व एवम उनकी आज के लिए प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया एवम विद्यार्थियों को अंग्रेजी साहित्य में रुचि लेने एवम पढ़ने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में डाक्टर श्रद्धा गुप्ता,डॉक्टर अनिल कुमार,रविन्द्र यादव, डॉक्टर सतीश यादव,डॉक्टर हुकुम सिंह, दिलीप वर्मा,डॉक्टर प्रेमचंद, डॉक्टर संजय कुमार ने भी अपने विचारो से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

प्राचार्य डा नरेन्द्र बत्रा ने विद्यार्थियों को कॉलेज में अनुशासन का पालन करते हुए अंग्रेजी भाषा के व्यवहारिक एवम व्यवसायिक महत्व के विषय में विद्यार्थियों को बताया एवम अंग्रेजी को ने देशों से जोड़ने का ब्रिज बताया कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति विशनोई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया एवम आधुनिकता एवम परंपरा का सामंजस्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने हेतु विद्यार्थियों को संबोधित किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button