अंतराष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर राष्ट्रपति को प्रेषित करेगे मांग पत्र।
सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा मे नागरिकों को जागरूक करेगे सूचना कार्यकर्ता।
अंतराष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर राष्ट्रपति को प्रेषित करेगे मांग पत्र।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस (२८ सितम्बर २०२४) से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस (१२ अक्टूबर २०२४) तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवधि में समस्त सूचना कार्यकर्ता पन्द्रह विभागों का चयन कर प्रतिदिन एक विभाग में सूचना प्राप्ति हेतु आवेदन करेगे। पंद्रह दिवस में पंद्रह आवेदन करने आवश्यक है। आवेदन का चित्र , पोस्टल आर्डर व डाक की रसीद सहित सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों फेसबुक, व्हाट्स एप, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक करेगे ।
सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ एवम नियमावली को प्रभावी बनाए जाने हेतु देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व विधि मंत्री एवम प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित मुख्य सूचना आयुक्त केंद्रीय सूचना आयोग एवम मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश सूचना आयोग को मांग पत्र प्रेषित किए जाएंगे।
२८ सितम्बर २०२४ को अंतरराष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को मांगपत्र प्रेषित किया जायेगा।
अब तक लोक सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी व राज्य सूचना आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग की कार्य प्रणाली से हुईं व्यावहारिक कठिनाइयों को भी सार्वजनिक करेगे।
सभी पदाधिकारीगण से अपेक्षा है कि वे परस्पर संवाद कर सूचना अधिकार पखवाड़ा को सफल बनाएं जानें हेतु प्रयास करें।
जय हिंद !
रामगोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)