गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या कैप्टन प्रोफेसर इन्दु शर्मा के निर्देशन में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक चलने वाले संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आज 21अगस्त को संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह मनाया गया। संस्कृत सप्ताह प्रतिवर्ष अगस्त माह में मनाया जाता है एवं पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है।संस्कृत संसार की सबसे प्राचीनतम एवं शुद्ध भाषा है। प्राचार्या एवं संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ इंदु शर्मा ने छात्राओं को संस्कृत की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि वेदों एवं उपनिषदों की मूल भाषा संस्कृत ही है। संस्कृत दिवस एवं संस्कृत सप्ताह मनाने का मूल उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है।संस्कृत सप्ताह में श्रावण पूर्णिमा से 3 दिन पहले और 3 दिन बाद का समय शामिल है।
एक प्रतिष्ठित संस्कृत विद्वान और व्याकरणविद् पाणिनि की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। हिंदी विभाग की डॉ शिखा पांडेय ने संस्कृत को प्राचीन एवं देवताओं की भाषा बताया। हिंदी विभाग की डॉ निशि अवस्थी ने बताया कि संस्कृत हमारे गुरुजनों की भाषा है,इसके विभिन्न मंत्र का आधार हमें सबका का सम्मान करना सिखाते हैं। हिंदी विभाग की डॉ निशा साहू ने बताया हमारे सभी सरकारी विभागों के प्रतीक संस्कृत में ही हैं। अंग्रेजी विभाग की डॉ अवनिशा वर्मा ने संस्कृत भाषा के लिए बताया यह एक ऐसी भाषा है जिसका प्रयोग वर्तमान में कंप्यूटर की कोडिंग में किया जाता है। समाजशास्त्र विभाग की डॉ इति अधिकारी ने बताया की संस्कत को वैज्ञानिक भाषा माना गया है, नासा के वैज्ञानिक भी इस भाषा का लोहा मानते हैं एवं आविष्कार में संस्कृत का प्रयोग करते हैं। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय की बी ए फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान एवं अनामिका द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन हिंदी विभाग की डॉ अनीता सिंह द्वारा किया गया।