JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

बाबा साहब ने सशक्तिकरण महिलाओं को बराबरी का अधिकार आदि मौलिक दायित्व की भी बात की।

आरबीआई की परिकल्पना बाबा साहब के विचारों पर ही आधारित थी।

आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को विकास खंड सहसवान क्षेत्र अंतर्गत गांव कोल्हाई में संविधान निर्माता बाबा साहब श्री भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती का अयोजन प्रथम जयंती के रूप में प्रधान पति पप्पू शाक्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर सत्येन्द्र सिंह गहलोत की अध्यक्षता में किया गया।

बाबा साहब को सभी ने एक एक कर पुष्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की ग्राम प्रधान पति पप्पू शाक्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गहलोत ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय देते हुए कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था। वह महार जाति से ताल्लुक रखते थे जिसे उस समय अछूत समझा जाता था। इसके चलते बचपन से ही अंबेडकर को समाज में काफी भेदभावपूर्ण व्यवहार सहना पड़ा। दलित होने के चलते करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। अपने स्कूल में वह अकेले दलित छात्र थे। उन्हें अन्य बच्चों से अलग बैठाया जाता था जो उनसे बात करने से बचते थे।

बाबा साहब ने अपनी शिक्षा पूरी कर अपने जीवन में उनके साथ होने वाले व्यव्हार को ध्यान में रखकर संविधान को बनाया बाबा साहब ने संविधान में को इस तरह बनाया जिसमें सभी को समान अधिकार प्राप्त है बाबा साहब ने सामाजिक न्याय एवं सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण महिलाओं को बराबरी का अधिकार आदि मौलिक दायित्व की भी बात की।

शिक्षा मित्र प्रमोद कुमार ने शिक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं संविधान को पढ़ने हेतु छात्र छात्राओं को मार्ग दर्शन कराया

विकास बाबू एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार ने बाबा साहब के अनुयायियों से अपील की हमें बाबा साहब को नहीं भूलना चाहिए हर बर्ष बाबा साहब की जयंती समारोह आयोजित करते रहना चाहिए और उनके द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार चलना चाहिए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक मनोहरलाल, रामभरोसे लाल, ओमप्रकाश,रमेश, ईश्वरी प्रसाद, रामसिंह, पप्पू सागर, रिंकू सागर, सोनू सागर,राजवीर सागर, रमेश शाक्य, शेरसिंह माथुर, विनोद सागर, रजनेश सागर, आशा देवी,धन्वेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी,रामा देवी,ज्योति,प्रीति,लक्ष्मी, सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन ठाकुर सत्येन्द्र सिंह गहलोत ने किया अन्त में प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button