मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत छात्राओं ने मेंहदी के माध्यम से दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश
आज दिनाँक- 30.05.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०)व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान केतहत मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर डॉ वंदना शर्मा व संयोजिका व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के द्वारा माँ शारदे को नमन् कर किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम, हिंसा के प्रकरण में दंड के प्रावधानों के संबंध में जागरूकता, संबंधित हेल्पलाइन नंबर तथा कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का प्रचार प्रसार करना है। आशा है कि हम सब इस उद्देश्य में सफल होंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजिका व प्रभारी मिशन शक्ति सरला चक्रवर्ती ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा अब वक्त आ गया है कि हम अपनी चुप्पी तोड़े! खुल कर बोले हिंसा को पहचाने ताकि हमारे विरुद्ध हो रही हिंसा को हम रोक सकें। मेहँदी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर कु सलोनी एवं मेहरूनिशा संयुक्त रूप से रहीं, द्वितीय स्थान कु० मेघा पटेल ने, और तृतीय स्थान पर पूजा व अनीता संयुक्त रूप से रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ० निशी अवस्थी ने निभाई। इस अवसर पर छात्राओं में अनीता, सीमा, मेघा, नैनशी, सोनिया, अनीता, सीमा, संघशिला, राजकुमारी, मेहरूनिशा, दीक्षा, पूजा, आकांक्षा सिंह आदि की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती का रहा। समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
प्रभारी मिशन शक्ति/आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई० क्यू०ए० सी०)
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ