December 3, 2024

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग (समाजशास्त्र परिषद) द्वारा “टूटते परिवार, बिखरते रिश्ते और गिरते मूल्य” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

आज दिनाँक 07-11-2023 को समाजशास्त्र परिषद प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं निर्देशन में और प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में “टूटते परिवार, बिखरते रिश्ते और गिरते मूल्य” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे को नमन करते हुए किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त परिवार भारतीय समाज की आदि परम्परा रही हैं जहाँ से हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का विकास हुआ है।

यह परिवार ही है जो अपने सदस्यों के व्यक्तित्व एवं चारित्रिक निर्माण करता है उन्हें जैविक से सामाजिक प्राणी में परिवर्तित करता है। परंतु आज मनुष्य जिस तीव्र गति से उन्नति कर रहा है, उसी गति से उसके संबंध पीछे छूटते जा रहे हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं की चकाचौंध में वह स्वयं के अस्तित्व को भूलता जा रहा है।

आज मानव की बढ़ती इच्छाओं का सबसे बड़ा प्रभाव परिवारों पर पड़ा है। संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। संबंध बिखर रहें हैं परिणामस्वरूप हम अपने परंपरागत मुल्यों से दूर हटते जा रहे हैं। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने बताया कि मूल्य, जीवन को गुणवत्ता व अर्थ प्रदान करते हैं और व्यक्ति को उसकी पहचान एवं चरित्र। बच्चे अपने माता- पिता, शिक्षक और हम उम्र बच्चों से मूल्य सीखते हैं। परंतु यह भी जरूरी है, उन्हें बचपन से ही सही मूल्यों का ज्ञान दिया जाए।

डॉ इति अधिकारी ने छात्राओं को संयुक्त परिवार की उपयोगिता एवं महत्व को जानने और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने व उन्हें समझने की की प्रेरणा दी। डॉ शिल्पी शर्मा एवं डॉ अनीता सिंह ने अपने विचारों से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका शाहू रहीं, द्वितीय स्थान पर अनामिका भारती और तृतीय स्थान पर अंशिका रही।


छात्राओं में अंशिका, वैष्णवी शंखधार, रेनू, अदिति, वैष्णवी, अक्षिता अदिति पटेल आदि सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ इति अधिकारी ने किया।

असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *